पकड़ा गया पुलिस अभिरक्षा से फरार तस्कर

0
1164

सितारगंज,  जेल ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी के साथ फरार हुए तस्कर को पुलिस ने सिसई खेड़ा में दबोच लिया। तस्कर को पुलिस ने कुछ दिन पूर्व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।

यूपी के पीलीभीत जिले के बीसलपुर निवासी आलमजीत सिंह को नानकमत्ता पुलिस ने नानक सागर डैम के पास से रविवार की शाम स्मैक बेचते हुए पकड़ा था। उसके पास से पुलिस ने 0.48 ग्राम स्मैक बरामद की थी। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद नानकमत्ता थाने में तैनात सिपाही कमलनाथ गोस्वामी व एक होमगार्ड उसे कार से हल्द्वानी जेल ले जा रहे थे। तस्कर ने चोर गलिया के पास उल्टी दस्त होने की बात कहते हुए गाड़ी रुकवाई और चकमा देकर हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया। तस्कर के भागने के बाद से ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मंगलवार को तस्कर आलम जीत को पुलिस ने सिसई खेड़ा में पकड़ लिया। वह बस से कहीं जाने की फिराक में खड़ा था।