ठगी के आरोप में पांच गिरफ्तार, हीरे जड़ित मूर्ति बरामद

0
970

थाना प्रेमनगर पुलिस ने ठगी के आरोप पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से एक अष्टधातू की हीरे जडित प्राचीन शिव परिवार की मूर्ति और 40 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है। सोमवार को थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने बताया कि बीते 18 फरवरी को वेद कुमार निवासी प्रेमनगर देहरादून ने थाना पर आकर ठगी के संबंध में मामला दर्ज कराया था। उसने बताया की एक सप्ताह पहले मुमताज नाम का व्यक्ति जो सहारनपुर जिले का रहने वाला है उसके के सम्पर्क में आया और बताया कि उनके जानने वाला उनका दोस्त खुराना जो करनाल का रहने वाला है उसके पास एक प्राचीन काल की अष्टधातू (एन्टीक पीस) की शिव परिवार की मूर्ति है। जिसकी कीमत लगभग 25 करोड रूपये है। मुमताज ने वेद कुमार को चार करोड़ में मूर्ति व सारे कागजात और वेरिफाई सर्टिफिकेट देने को कहा। इस प्रकार मुमताज ने विश्वास दिलवाकर वेद कुमार से बतौर एंडवास पचास हजार रुपये ले लिये।
वापस 18 फरवरी को मुमताज अपने 04 साथियों के साथ आया और एक शिव परिवार की मूर्ति वेद कुमार को दिखाई। वेद कुमार ने जब मूर्ति के कागजात मांगा तो वो बहानेबाजी करने लगा और बोला कि इसके कागजात घर भूल आए हैं, जल्दी दे देगे, आप पेमेंट कर दो। उनकी इस बहानेबाजी व जल्दबाजी पर वेद कुमार को शक हुआ कि ये लोग उसके साथ ठगी कर रहे है। वेदपाल के ने पुलिस को सूचना व तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने कर्रवाई करते हुये थाना प्रेमनगर पर धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।