(हरिद्वार) योगगुरू बाबा रामदेव की एक अश्लील तस्वीर व्हाट्सएप पर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये तस्वीर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन वायरल की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी रेयसुद्दीन ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में बाबा रामदेव की फेक तरीके से बनाई आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद ग्रुप के कुछ लोगों ने उस फोटो पर आपत्ति जताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक यूपी के दादरी का रहने वाला है। पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंधन निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने आरोपी की गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस को ट्वीट कर धन्यवाद किया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और खास तौर पर फेसबुक और व्हट्सएप्प पर सार्वजनिकत जीवन से जुड़े लोगों औऱ संवेदनशील मुद्दों पर भ्रामक खबरे फैलाने का सिलसिला जारी है। की बार तो सोशल मीडिया पर फैसालये गये झूठ के चलते समाज को दंगों के रूप में बड़ा खामिज़ा तक उठाना पड़ा है। इसलिये सरकार और खासतौर पर पुलिस लोगों से ये लगातार अपील करती रही है कि सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी खबर प आंख मूंद कर भरोसा न करें।