क्यों मांगी दून पुलिस ने इस जज पर कार्यवाही करने की इजाजत

    0
    1090

    प्रेमनगर थाने में पुलिस कर्मियों से मारपीट करने वाली महिला जज पर कार्रवाई के लिए देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुमति मांगी है।एसएसपी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जिला जज को पत्र लिख उन्नाव में तैनात महिला जज के अभद्र व्यवहार के बारे में पूरी जानकारी भेजी है। इसके साथ ही महिला जज के खिलाफ मुकदमा चलाने और अग्रिम कार्र्वाई की अनुमति मांगी है।इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को संबोधित इस पत्र की एक प्रति उन्नाव जिला जज के साथ ही एक प्रति देहरादून जिला जज को भी भेजी गई है।
    क्या था मामला ? | मंगलवार को पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे दो छात्रों में मारपीट हो गई थी। इसके चलते दोनों पक्षों को प्रेमनगर थाने लाया गया था। इनमें से एक युवक रोहन पाठक की मां जया पाठक उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले की अपर ज़िला न्यायाधीश थीं। बेटे को पुलिस द्वारा थाने में लाए जाने पर भड़की महिला जज ने पहले तो थाने में जमकर हंगामा किया। जब पुलिसकर्मी वीडियो रिकोर्डिंग करने लगे तो उन्होंने पुलिस कर्मियों के थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली थी।

    यहां देखें विडियोः