चालान से बचने के लिए फोडा पुलिस कर्मी का सर

0
798
File Photo

रुद्रपुर- चालान से बचने के लिए तीन नाबालिग बाइकर्स ने डयूटी में तैनात होमगार्ड पर पत्थर से हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख नैनीताल रोड से गुजर रहे एसएसपी डॉ. सदानंद दाते मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल वायरलेस कर आरोपी बाइक सवारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। साथ ही घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

रुद्रपुर में सिविल लाइन रोड से आ रहे तीन नाबालिग बाइक सवार को गज्जन सिंह ने रोक लिया और चाबी निकाल दी। इसके बाद तीनों नाबालिगों जैसे तैसे बाइक स्टार्ट कर मौके से चलते बने। बताया जा रहा है कि इसके करीब 15 मिनट बाद तीनों नाबालिग बाइक से वापस आए और परशुराम चौक पर डयूटी कर रहे गज्जन सिंह के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। इससे गज्जन सिंह लहुलूहान हो गए।

शोर होने पर तीनों बाइक से फरार हो गए। सड़क पर होमगार्ड को लहुलूहान देख नैनीताल रोड से गुजर रहे एसएसपी डॉ. सदानंद दाते मौके पर पहुंच गए। उन्होंने होमगार्ड से मामले की जानकारी लेते हुए वायरलैस पर पुलिस को अलर्ट किया। बताए गए नंबर के आधार पर आरोपी बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी।

तीन साल में हो चुके हैं 50 हमले

रुद्रपुर- यूएसनगर में पुलिस पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस आंकड़ों की बात करें तो अब तक जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा थाना क्षेत्र में 50 से अधिक हमले हो चुके हैं। इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल भी टूट रहा है।