पुलिस ने पकड़ा 186 टिन बिरोजा

0
679
भाजपा

नैनीताल। ज्योलिकोट में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक टिप्पर से 186 टिन बिरोजा पकड़ा है। पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वन विभाग ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मंगलवार की सुबह नौ बजे ज्योलिकोट चौकी प्रभारी मनुवर सिंह बैरियर पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक टिप्पर (यूके-04 सीए-8157) को रोककर जांच की तो उसमें से 186 टिन बिरोजा मिला। पुलिस ने बिरोजा ले जाने के लिए जरूरी कागजात मांगें तो चालक अंकित बिष्ट पुत्र पान सिंह निवासी फलसीमा, पोस्ट आईटीआई अल्मोड़ा कागजात नहीं दिखा सका। चालक के पास न रवन्ना था और न ही गाड़ी के कागजात। चौकी प्रभारी ने मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकार एनके जोशी और डिप्टी रेंजर आनंद लाल मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में चालक ने बताया कि बिरोजा हल्द्वानी ले जा रहा था। अब वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।