चुनावी मौसम में देहरादून पुलिस के हाथ लगे 80 लाख

0
1196

पुलिस ने सोमवार की दोपहर मसूरी डाइवर्जन पर एक कार से 80 लाख की नगदी पकड़ी। कार सवार तीन लोग नगदी का ब्योरा नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने रकम को सीज कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, राजपुर क्षेत्र में पुलिस की ओर से आज सोमवार को दोपहर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मसूरी डायवर्जन पर पुलिस टीम और फ्लाइंग स्क्वार्ड की टीम ने एक इंडिका कार (यूके 07 एकएक्स 6052) को रोका। तलाशी में कार से 80 लाख रुपये की नगदी मिली।
इस पर पुलिस ने कार सवार सत्येंद्र सिंह नेगी निवासी भानियावाला, सुधांशु भारद्वाज निवासी डीएल रोड देहरादून और गजेंद्र सिंह निवासी कैंट देहरादून को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने नगदी बैंक का होना बताया, लेकिन इस संबंध में कोई कागजात पेश नहीं कर पाए। पुलिस ने उक्त रुपयों को सीज कर बरामदगी के संबंध में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। उक्त व्यक्तियों से पूछताछ जारी है।