चमोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,बरामद किए लाखों रुपए

0
818

उत्तराखंड में चुनावों के दौरान पैसे तेल ग़ैरक़ानूनी इस्तेमाल पर रोक के लिये चुनाव आयोग ने कमर कस रखी है। इसके चलते जनपद चमोली में फ्लाइंग एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने मंगलवार को चेकिंग के करते हुए निम्म बरामदगी की गयी।

  • गाड़ी नंबर UK11 – 9608 को रोककर चेक किया गया जिसको चालक प्रदीप रावत चला रहा था। वाहन की तलाशी पर वाहन से 7,90,000 (सात लाख नब्बे हज़ार ) रूपए नये नोट में बरामद हुए। ड्राईवर से पूछताछ पर बरामद रुपयों के सम्बन्ध में दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
  • गाड़ी नंबर UK11 – 9649 को रोककर चेक किया गया जिसको चालक प्रकाश गौड़ चला रहा था। वाहन की तलाशी पर वाहन से 2,22,960 (दो लाख बाईस हज़ार नौ सौ साठ) रूपए नये नोटों में बरामद हुए। चालक से पूछताछ पर बरामद रुपयों के सम्बन्ध में दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
    स्टैटिक सर्विलांस टीम नदप्रयाग द्वारा कुल 10,12,960 (दस लाख बारह हज़ार नौ सौ साठ) रूपए बरामद किये गए। बरामद रुपयों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।