जमानत पर छूटे अपराधी सक्रिय, पुलिस ने किया चालान

0
621
Crime,Loot
Representative Image

पुलिस ने सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र क्लेमेंटाउन में सक्रिय दो अपराधियों को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत चालान कर मुकदमा दर्ज किया है। अपराधी अहमद खान उर्फ अयान पुत्र अब्दुल कयूम तथा कामरान पुत्र अब्दुल कयूम निवासी नंबर सी 24 टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन के रहने वाले है।

पुलिस ने बताया कि दोनो अभियुक्त भाई हैं एवं सक्रिय अपराधी हैं। थाना क्षेत्र में कई बार चोरी के अभियोग में जेल जा चुके हैं एवं अभी जमानत पर होने के बाद भी लगातार अपराध की गतिविधियों में सक्रिय है। अभियुक्तों का गुंडा नियंत्रण अधिनियम में चालान किया गया है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई है।

युवती को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज
वहीं रायपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना क्लेमेंट टाउन पर तहरीर दी कि उसकी पुत्री ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में पढ़ती है तथा ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाले एक युवक ओंकार सिंह पुत्र मधु कुमार सिंह निवासी शिवपुरा, थाना शिवपुरा, जिला शिवपुरा, बिहार उसकी फोटो को व्हाट्सएप/फेसबुक पर अपलोड कर उसे ब्लैकमेल किया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर अभियुक्त ओंकार सिंह उपरोक्त के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत तथा वादी की पुत्री को ब्लैकमेल करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमे की विवेचना प्रारंभ की जा चुकी है। साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।