सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना पड़ा भारी, कटा चालान

0
1097

सोशल मीडिया के जरिए आए दिन भ्रामक खबरें फैलती रहती है। वह चाहें फेसबुक हो या फिर वाह्ट्सएप ग्रुप। वाह्ट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।

पुलिस और प्रशासन भी लगातार सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन की चैतावनी देते रहते हैं। उत्तराखंड के चंपावत में ऐसी ही एक घटना में पुलिस ने ठोस कदम उठाया। दरअसल 23 अगस्त को व्हाटसअप के जरिए थाना बनबसा क्षेत्र के अंर्तगत हैलो इंडिया अब्रॉड नाम के व्हटसअप ग्रुप में पाकिस्तान कश्मीर में तिरंगे के ऊपर रख कर गाय को काटने से सम्बन्धित पोस्ट को शेयर किया गया था। इस मामले जब पुलिस ने जांच कि तो पता चला कि यह पोस्ट अरूण कुमार पुत्र लक्ष्मी लाल निवासी ग्राम गुदमी,पोस्ट चन्दनी,थाना बनबसा जिला चम्पावत ने अपने मोबाईल से इस ग्रुप में फारवर्ड किया था। सोशल मीडिया में इस तरह के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले पोस्ट को शेयर करने के सम्बन्ध मे अरूण कुमार को चंपावत पुलिस ने नोटिस दिया।

अरूण कुमार से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने इस मामले में पुलिस को लिखित में मॉफीनाम दिया और कहा कि उन्होंने अंजाने में और बिना ध्यान से पढ़े इस तरह की पोस्ट को आगे फॉरर्वड कर दिया। अरुण ने पुलिस से इस बात की माफी मांगी और कहा कि आगे वह इस तरह की गलती नही करेगा। पुलिस ने अरूण कुमार से उस पोस्ट को डिलिट कराया और इस तरह की धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट को फारर्वड करने के लिए धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत 500 रुपये का चालान किया गया ।

इस बारे में बात करते हुए एसपी चंपावत ने कहा कि “इस ग्रुप में एक सदस्य ने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था जिसके बारे में शिकायत मिलने पर हमने जांच की और उस शक्स को ढूंढा। प्रक्रिया के अनुसार पोस्ट डिलीट कराके चालान काटा गया। इसके बाद उसे ग्रुप से भी एडमिन ने बाहर कर दिया।”

गौरतलब है कि पिछले दिनों देशभर में सोशल मीडिया पर गौकशी से लेकर सांप्रदायिक सौहार्द पर चोट पहुंचाने वाली पोस्ट आम सी बात हो गी हैं। हांलाकि इसका खामियाज़ा कई बार आम और बेकसूर लोगों को अपनी जान गवां कर चुकाना पड़ा है। ऐसे में ये ज़रूरी है कि पुलिस प्रशासन की सख्ती के साथ साथ हम सब भी सोशल मीडिया पर कोई भी सामग्री बिना सोचे समझे फॉर्वर्ड करने से पहले उससे होने वाले नुकसान के बारे में सोचें।