निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस ने तेज किया चेकिंग अभियान

0
532

हरिद्वार। निकाय चुनाव सिर पर हैं। जिसके चलते मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें भी बढ़ गई हैं। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। हरिद्वार में जिला कप्तान के नेतृत्व में वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

चुनावों के अंतिम समय में मतदाताओं को रिझाने प्रयास किया जाता है। जिसको देखते हुए धर्मनगरी में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते एसपी सिटी ममता वोरा के नेतृत्व में रविवार देर रात हरिद्वार की सड़कों पर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई।

एसपी सिटी ममता वोरा का कहना है कि, “चुनाव को ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते वाहनों की अलग-अलग जगह पर गहनता से चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा कई थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग अभियान का ही नतीजा रहा की रविवार की सुबह पुलिस ने दस पेटी देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। “