‘नशे के विरूद्ध जागरूकता’ निकाली गयी चीता मोबाईल की रैली

0
747

उत्तराखण्ड के वर्तमान एवं भविष्य को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लिये गये अपने उद्देश्य पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखण्ड में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति एवं प्रचलन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये, अक्टूबर में नशें के विरूद्ध चलाये जा रहे अपने अभियान के अन्तर्गत जनपद देहरादून में पुलिस ने मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया।

cheetah team

जनपद के थानों की लगभग 50 पुरूष अौर महिला चीता मोबाईल ने प्रतिभाग किया। मोटर साईकिल रैली का उद्देश्य शहर में विशेषकर युवा वर्ग में नशे के विरूद्ध जनजागरूकता उत्पन्न करना था। मोटर साईकिल रैली सुबह रिजर्व पुलिस लाईन से शुरु होकर बन्नू स्कूल से रेसकोर्स से एमकेपी से दर्शनलाल चैक से राजपुर रोड सचिवालय से वापस पुनः पुलिस लाईन पर समाप्त हुई।

नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिये निकाली गयी मोटर साईकिल रैली के लिये श्रीमती निवेदिता कुकरेती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री धीरेन्द्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक यातायात तथा श्रीमती सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए श्री राकेश देवली, क्षेत्राधिकारी यातायात ने अपने पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात श्री राजपाल सिंह रावत व प्रतिसार निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी के सहयोग से मोटर साईकिल रैली का सकुशल सम्पन्न करवाया गया।