सत्यापन के तहत पुलिस ने 151 लोगों का काटा चालान

0
677

देहरादून जिले के नेहरू कॉलोनी और सहसपुर थाना क्षेत्रों की पुलिस ने रविवार को किरायेदारों के सत्यापन जांचने के लिए अभियान चलाया। जिन मकान मालिकों ने अपने यहां रह रहे किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, उन पर पुलिस ने 10 दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में 11 लाख 60 हजार रुपये और सहसपुर में तीन लाख 50 रुपये जुर्माना वसूला।

पुलिस ने अभियान के तहत बाहर से आकर रहने वाले लोगों की आईडी चेक कर बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के मकान मालिकों का चालान किया। पुलिस ने चालान में अलग-अलग टीमों द्वारा कुल 414 घरों को चेक किया और नेहरू कालोनी क्षेत्र में 116 घरों के 10 हजार रुपये प्रत्येक माकन मालिक के हिसाब से 11 लाख 60 हजार रुपये के चालान किये गए। तथा लोगों को सतर्क रहने एवं किरायेदारों का सत्यापन कराने की हिदायत दी गई। पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन सत्यापन कराने की भी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में अधिकतर लोग बिहार, उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के रहने वाले हैं। अभियान के तहत एक वाहन स्कॉर्पियो को संदिग्ध मिलने पर सीज़ किया गया।

वहीं, थाना सहसपुर के साथ थाना विकासनगर में सत्यापन अभियान के तहत सेलाकुई क्षेत्र के जमनपुर व चोई बस्ती रामपुर में निवास कर रहे लोगों का सत्यापन किया गया। जिसमें पुलिस ने 380 किरायेदारों को चेक कर 35 घरों के 10 हजार रुपये प्रत्येक माकन मालिक के हिसाब से तीन लाख 50 हजार रुपये के चालान किया तथा 200 व्यक्तियों के सत्यापन मौके पर जाकर किया गया। इस क्षेत्र में अधिकतर लोग बिहार उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्य के पीलीभीत, बिजनौर आदि के रहने वाले हैं व यह लोग औद्योगिक क्षेत्र में लेबर क्लास कार्यरत हैं।