गोपेश्वर, चमोली पुलिस ने रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को सामान्य कानूनी जानकारी उपलब्ध करवाई ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। साथ ही ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।
थाना गोपेश्वर पुलिस ने मंडल में चौपाल लगाई, जिसमें थानाध्यक्ष कुंदन राम व पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस व जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान’, कन्या भ्रूण हत्या के अपराध, कन्या शिक्षा, सोशल मीडिया अपराध, एटीएम फ्रॉड, साइबर अपराध, युवाओं को पुलिस में भर्ती, नशे के दुष्प्रभावों, महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, यातायात के नियमों, आपदा के समय क्या करें क्या न करें, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध लैंगिंक अपराध, मानव तस्करी संबंधी अपराध पर ग्रामीणों को जानकारी दी। साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बनाने की अपील की गयी।
इस मौके पर पुलिस ने जन जागरूक के लिए फोल्डर व कलेंडर ग्रामीणों में वितरित किया गया। जनपद के थाना चमोली के छिनका, जोशीमठ के गांधीनगर कस्बा, थराली के पलवरा, पोखरी सलना, गैरसैण के मरोड़ा, गोविंदघाट पुलना में पुलिस चैपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।