बदरीनाथ धाम में दिखा अवैध ड्रोन कैमरा, जब्त

0
796

बदरीनाथ में शनिवार को अचानक मंदिर परिसर के उपर से ड्रोन कैमरा उड़ने लगा जिसे देखकर वहां मौजूद स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों में खलबली मच गई। सूचना मिलने थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्रोन को अपने कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष बदरीनाथ ने बताया कि ड्रोन कैमरे उड़ने की सूचना मिली, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। बताया कि यह कैमरा बिना अनुमति के चलाया जा रहा था। पूछताछ में पता चला है कि यह कैमरा नमामि गंगे योजना के तहत बनने वाली डाक्यूमेंट्री के लिए प्रयोग में लिया जा रहा था. लेकिन संचालकों के पास ड्रोन संचालन की लिखित अनुमति न होने के कारण इसे कब्जे में ले लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदरीनाथ के मुख्य मंदिर में फोटोग्राफी पूर्ण रूप से वर्जित है। कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है। वर्जित क्षेत्र के फुटेज मिलने पर इसे हटा दिया जाएगा साथ ही जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही ड्रोन संचालन की अनुमति दी जाएगी।