लोकसभा चुनाव को पुलिस ने कसी कमर

0
561

(उधमसिंह नगर) लोकसभा चुनाव में भले ही अभी कुछ माह का वक्त हो लेकिन जिला प्रशासन के साथ साथ अब पुलिस महकमा शांतिपूर्वक चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए बाकायदा चुनाव शैल का गठन कर दिया गया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर जहा जिला प्रशासन चुनाव को देखते हुए एक बाद एक बैठके कर रहा है वही पुलिस महकमा भी अपनी तैयारियों में जुट गया है जिले के कप्तान के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय में चुनाव शैल दफ्तर को खोल दिया गया है। जहा पर जिले से सम्बंधित सभी थाने ओर कोतवालियो द्वारा रिपोर्ट दी जाएगी यही नही जिले में शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए सभी थाने ओर कोतवालियो से बदमासो की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही चुनाव के दौरान कितनी फोर्स लगानी है इसका भी आकलन किया जा रहा है। साथ ही संवेदन शील ओर अति संवेदन शील बूथों के निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए है इसके अलावा बॉडर से लगते हुए उत्तरप्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है साथ ही अंतरास्ट्रीय सीमा नेपाल के बॉडर में एसएसबी ओर नेपाल के अधिकारियों संग बैठक की जाएगी।