फर्जी फाइनेंस कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 16 बाइक बरामद

0
787

देहरादून। फर्जी दस्तावेज के आधार पर कम्पनियों से वाहन फाइनेन्स करा उन्हें सस्ते दामों पर बेचने वाले गिरोह का रविवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 16 बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी वाहनों को सस्ते दामों पर सहारनपुर ले जाकर बेच देते थे।
थाना क्लेमेंटटाउन पुसिल के अनुसार 15 मार्च को बसंत कुमार पुत्र स्व. कुमार चंद ने लिखित तहरीर दिया कि कुलवीर राणा अपने कुछ साथियों के साथ सुभाषनगर क्लेमेन्टाउन में किराए का मकान लिया है। उस मकान के पते के आधार पर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड बनाने के बाद ओरिएन्टल बैंक में खाता खोला है, जिसके आधार पर अलग-अलग कम्पनियों से मोटरसाइकिल एवं एक्टिवा फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर फाइनेन्स कराया है और किश्त भी नहीं जमा कराता। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
इस संबंध में शनिवार शाम पुसिल को सूचना मिली की कुलवीर राणा अपने साथी के साथ बिना नम्बर ज्यूपिटर स्कूटी से आईएसबीटी फ्लाई ओवर के नीचे से टर्नर रोड की तरफ जा रहा है। इस पर पुलिस ने आईएसबीटी के आस-पास चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बिना नम्बर की स्कूटी ज्यूपीटर को रोकने का इशारा किया, तो चालक वाहन मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। वाहन पर दो व्यक्ति सवार थे, जिनको पुलिस कर्मियों ने दौड़कर कर पकड़ लिया। दोनों ने अपना नाम कुलवीर राणा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने तेजपाल बताया।
दोनों से भागने का कारण पूछा तो बताया कि वे विभिन्न व्यक्तियों के फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि तैयार कर उनके नाम से विभिन्न कम्पनियों में 10 से 12 हजार रुपये डाउनपेमेन्ट जमाकर दुपहिया गाड़ियां फाईनेन्स कर लेते हैं व वाहनों को सस्ते दामों पर सहारनपुर जाकर बेच देते हैं। पुलिस तलाशी में उनके कब्जे से फर्जी 04 वोटर कार्ड, 03 पैन कार्ड एवं 04 आरसी अलग-अलग वाहनों के बरामद हुए। इसके साथ ही पुलिस को पांच वाहन अभियुक्तगणों के कमरे के पीछे से (03 स्कूटी एवं 02 मोटरसाइकिल) मामले से सम्बन्धित बरामद हुए। अन्य वाहनों के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त कुलवीर राणा ने बताया कि अन्य 10 वाहन अपने गावं मोहिऊद्दीनपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर में रखे हैं।
इस पर पुलिस ने टीम गठित कर अभियुक्त कुलवीर राणा को साथ लेकर अभियुक्त की निशांदेही पर उसके गावं मोहिऊद्दीनपुर से 10 अन्य वाहन (02 मोटर साइकिल होन्डा साइन, 04 स्कूटी एक्टिवा, 02 मोटर साइकिल पल्सर, 01 मोटर साइकिल होंडा और 01 मो.सा. सुपर स्पेलन्डर ) बरामद किए गए। अभियुक्त कुलवीर राणा द्वारा बताया गया कि तेजपाल और प्रदीप इन गाड़ियों को कम्पनियों से फाईनेंस कराकर सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। पुलिस प्रदीप की तलाश कर रही है।