पुलिस ने की गुमशुदा बच्चों की बरामदगी

0
893

प्रेमलाल कोठारी निवासी कैंट बोर्ड, ऑफिस कार्टर, गढ़ी कैंट, देहरादून ने चौकी सर्किट हाउस, थाना केंट देहरादून पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें बताया गया कि उनके पुत्र शिवम कोठारी उम्र 15 वर्ष तथा उसका दोस्त शुभम गुसाई, निवासी, गढ़ी कैंट देहरादून, उम्र 15 वर्ष तथा संदीप सिंह अपने-अपने घर से स्कूल के लिए गए थे लेकिन ना ही स्कूल पहुंचे और न ही अभी तक वापस आए हैं।

नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी की तहरीर पर चौकी सर्किट हाउस थाना कैंट पर तुरंत अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए अधिकारी गणों को सूचित किया गया। गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिये थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक केंट के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया एवं तलाश के लिये डाकरा बाजार, गूछुपानी, टपकेश्वर मंदिर, रेलवे स्टेशन, ISBT, रिस्पना पुल आदि संभावित स्थानों पर तलाश की गयी।

पुलिस टीम के तलाशी के दौरान उपरोक्त तीनों नाबालिक बच्चों को कैंट बोर्ड पार्क, महिंद्रा ग्राउंड कैंट, देहरादून से सकुशल बरामद किया गया। तीनों बच्चों के परिजनों को अवगत कराकर मौके पर बुलाकर उनकी देखरेख में थाने लेकर गए। बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया गया कि हम तीनों अपने अपने घर से सुबह स्कूल ना जाकर घूमने के लिए देहरादून से बस में दिल्ली कश्मीरी गेट चले गए थे तथा शाम को रहने के लिए कोई जगह न मिलने पर देहरादून की बस से वापस आ गए।

गुमशुदा बच्चों की तुरंत बरामदगी होने पर स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस टीमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।