हरिद्वार में कार से दो देसी तंमचे, एक पिस्टल बरामद

0
715
भाजपा

धर्मनगरी में एक कार से दो देसी तमंचे, एक पिस्टल और काफी संख्या में कार्टेज चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की। ये सब ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता के कारण संभव हो सका।

सोमवार को चेकिंग के दौरान शक के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने सिंहद्वार से एक इंडिका कार को पकड़ा, जो दिल्ली की ओर से आ रही थी। इंडिका कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। हथियार बरामद होने के बाद तीन युवक फरार हो गए, जबकि पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। कार चालक का नाम कपिल बताया जा रहा है जो कनखल का रहने वाला है।
पूछताछ में कपिल ने बताया कि उसने ये तीनों युवक अपनी कार में मुजफ्फरनगर से बैठाए थे अब पुलिस इन तीनों युवकों की तलाश में जुट गई है। माना जा रहा है कि ये हथियार हरिद्वार में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये लाये गए थे।