सुरक्षा के लिए पुलिस ने दिया जनता को सुझाव

0
674

देहरादून, थाना रायवाला पुलिस ने बंद मकानों में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष पहल की है। रविवार को रायवाला पुलिस ने ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से बंद मकानों के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया।
प्रचार-प्रसार के दौरान बताया कि जब कभी भी अपना मकान बंद कर कहीं बाहर जाएं तो अपने विश्वसनीय पड़ोसी तथा थाना चौकी पर सूचना अवश्य दें। घर से बाहर जाते समय मुख्य द्वार पर बाहर से ताला न लगाएं। घर से बाहर जाते समय घर के अंदर की लाइट जली रखें तथा बाहर भी पर्याप्त रोशनी रखें। घर के आस पास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर या थाना चौकी पर दें। संभव हो सके तो एक व्यक्ति को सुरक्षा के लिए घर पर अवश्य छोड़ें। अपने मकान में रखे किरायेदारों का सत्यापन तुरंत करवाएं।

थानाध्यक्ष रायवाला ने कहा कि वर्तमान समय में विवाह सीजन चल रहा है जिस कारण लोग शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए कुछ दिनों के लिए अपना मकान बंद कर चले जाते हैं तथा उनके मकान व सामान की सुरक्षा के लिए कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं होता है। इस संबंध में क्षेत्र की समस्त जनता को उनके मकान व समान की सुरक्षा की दृष्टि से प्रचार-प्रासार किया गया।