पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पुलिस कर रही तलाश

0
707
File Photo: Crime

हरिद्वार। जनपद रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पत्नी ने इसकी शिकायत गंगनहर कोतवाली में की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है और तलाश में जुट गई है।
मामला रविवार को सामने आया जब परवीन ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तीन तलाक की तहरीर दी। परवीन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 16 दिसंबर 2017 को सुहैल से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसे पता चला कि सुहैल ने दूसरी शादी कर ली है। परवीन ने सुहैल की दूसरी शादी का विरोध किया। इस पर दोनों के बीच मतभेद बढ़ गया। सुहैल ने कुछ दिनों पहले अपनी पहली पत्नी परवीन को फोन करके तीन तलाक दे दिया।
कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि परवीन की तहरीर पर सुहैल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जिले में पहले भी तीन तलाक के कई मामले सामने आए हैं। जिसमें पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस आरोपित सुहैल की तलाश में जुट गई है।