गुस्साई भीड़ पर बरसी लाठियां

0
773

उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। किशोरी के गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने क्षेत्र के कुंडेश्वरी चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया घटना के बाद से ही किशोरी के परिजनों और ग्रामीणों में रोष है। वहीं मृतक किशोरी के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं जाम लगने के बाद पुलिस ने ग्रामीणें की भीज को हटाने के लिए लाठियां भांजी।
काशीपुर के गुलजारपुर गांव निवासी एक किशोरी शनिवार शाम को खेत में घास काटने गर्इ थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पौस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। घटना के बाद से ही किशोरी के परिजन और ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्होंने कुंडेश्वरी चौक पर किशोरी का शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कि जाती है, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुटी है,लेकिन देर तक जब ग्रामीण जाम लगाये बैठे रहे तो पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां भांजना शुरु कर दिया जिससे भीड तितर बितर हो गया वहीं युवती के शव को परिजनों के हवाले कर दाह संस्कार करने की बात कहीं।