किडनी कांड : एक महिला सहित तीन और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

0
720

देहरादून। पुलिस ने गंगोत्री चेरिटेबिल हॉस्पिटल में अवैध रूप से चल रहे किडनी निकालने व खरीद-फरोख्त में वांछित एक महिला सहित तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले अबतक पुलिस कुल आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
किडनी कांड के मास्टरमाइंड डॉक्टर अमित कुमार सहित पुलिस ने उसके अन्य साथी डॉ. जीवन और एक नर्स तथा ड्राइवर को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने एक अभियुक्त जावेद खान पुत्र सरवर खान निवासी रूम नंबर ए 603 ग्रीन पार्क सोसाइटी, सीजी स्कूल एसवी रोड संताक्रूज, वेस्ट मुंबई, को घटना खुलासा होने के दिन 11 सितम्बर 2017 को ही गिरफ्तार कर लिया था।
रविवार को इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
थाना डोईवाला पर पंजीकृत मुकदम, मानव अंगों का प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त जगदीश कुमार पुत्र कांजी भाई निवासी मकान नंबर 62 विनायक रेजीडेंसी, जिहाहु बुढिया रोड,पस्थन सूरत गुजरात, अभिषेक शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी राज मंडी, पहाड़ी बाजार कनखल हरिद्वार को एयरपोर्ट तिराहा जॉलीग्रांट से गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य महिला आरोपी अनुपमा चौधरी पत्नी राजीव चौधरी निवासी पी-1 नेचरविला थाना डोईवाला देहरादून, को डोईवाला पुलिस ने लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास से रविवार को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि है सभी अभियुक्त लालतप्पड़ क्षेत्र में गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में हुए किडनी ट्रांसप्लांट प्रकरण से संबंधित हैं ।