ईद-उल-जुहा पर्व से पहले पुलिस ने कि गोष्ठी

0
630

चकराता पर आगामी ईद-उल-जुहा पर्व के दृष्टिगत छेत्र के प्रमुख सम्प्रदायों के व्यक्तियों, व सभ्रांत नागरिको की गोष्ठि का आयोजन किया गया । जिसमें उक्त त्योहार को शांति पूर्ण रूप से हर्षोउल्लाश के साथ मनाने की अपील की गई । उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों मैं चकराता में इस दिन नमाज़ अदा की जाती है और यहां अब तक कभी कोई वली नही दी गयी है । यहां पूर्व की भांति ही त्योहार मनाया जाएगा। वर्तमान मे किसी भी प्रकार का उक्त त्योहार संबंधी कोई विवाद किसी भी समुदाय में नही है ।

इसके अतिरिक्त आज चकराता मैं अवस्थित बैंक के प्रबंधकों की मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान मे चल रहे एटीएम फ्राॅड अादि के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा एटीएम पर एक सुरक्षा गार्ड व सी सी टी वी कैमरा आवश्यक रूप से लगाने हेतु निर्देशित किया गया । तथा वर्तमान में चल रहे एटीएम बैंक फ्राॅड की जानकारी अधिक से अधिक लोगो को पहचाने हेतु बैंक परिसर तथा एटीएम में ङिसपले करने हेतु कहा गया है। जिसपर सभी बैंक प्रबंधको द्वारा सहमति दी गयी हैं।