थाना आइटीआइ क्षेत्र ,काशीपुर से दो माह पहले चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम समस्तीपुर थाना उभाव जिला बलिया उत्तरप्रदेश निवासी रमेश पुत्र मिश्री लाल ने थाना आइटीआइ में तहरीर देकर कहा था कि वह 26 फरवरी 2017 को ट्रक नंबर एचआर 58ए 0341 को लेकर काशीपुर आया था।
माल लोड करने के लिए ग्राम परमानंदपुर स्थित पंजाब गुवाहाटी ट्रांसपोर्ट के आगे खड़ा किया था। उसी रात अज्ञात चोर ट्रक चुराकर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर ट्रक बरामदगी में जुट गई।
उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल 2017 को पुलिस अजीतपुर रोड, स्थित लोहियापुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखविर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अकरम, पुत्र असलम, निवासी मोहल्ला कबीरसराय, थाना नखासा, जिला संभल यूपी व जावेद, पुत्र साबिर, निवासी मोहल्ला पीरखां, गुलावटी जिला बुलंदशहर यूपी बताया। वर्तमान में जावेद 691 लोहियानगर खरखौंदा जिला मेरठ में रह रहा था।
एएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से 12 डाइपंच बरामद हुए हैं। इनका प्रयोग चेसिस नंबर गोदने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने ग्राम बरखेड़ा, पांडेय निवासी सोनू उर्फ शाकिर पत्र शमशाद व शाहरुख के साथ मिलकर दिया था। इनके अलावा आरोपियों ने तीन युवकों का साथ होना भी कबूला है। इससे पहले द्रोणासागर रोड स्थित गांधी आश्रम के पास से 13 मार्च 2017 को चोरी हुए ट्रक का खुलासा किया गया था। उसमें भी अकरम आरोपी था।