मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों ने दिया कई घटनाओं को अंजामः एसएसपी

0
838

मंगलौर में मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने जिले में पिछले दिनों रोड होल्डअप की कई घटनाओं को अंजाम दिया था।
कोतवाली सिविल लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने बताया कोतवाली मंगलौर ने पुलिस कंट्रोल रूम रुड़की को सूचना दी थी कि देवबन्द-मंगलौर रोड पर रजवाहे की पुलिया पर कुछ बदमाश सडक पर पेड़ डालकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने शहजाद उर्फ सद्दू पुत्र लियाकत निवासी लंढौरा को अपना शिकार बनाया है। पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश घटना को अंजाम देकर खेत में छुप हैं। सूचना पर मय फोर्स पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा और सूर्य भूषण ने और थाना प्रभारी झबरेड़ा सुखपाल सिंह ने बादमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान मुठभेड़ में दरोगा रविंद्र कुमार गोली लगने से गंभीर घायल हो गए। वहीं पुलिस की गई फायरिंग में एक बदमाश याकूब निवासी रहकड़ा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर भी घायल हुआ। एसएसपी ने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने 19 अक्टूबर को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के टिकोला गांव में कार सवार महिला से जेवर आदि लूटना, 13 सितंबर को लखनोता चौराहे के पास दो कारों से व्यक्तियों से लूट की घटना को अंजाम देना और 14 अक्टूबर को बहादराबाद से इब्राहिमपुर रोड से मोटरसाइकिल सवार मोबाइल लूटा व विरोध करने पर उसकी हत्या करना स्वीकार किया है। एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा बदमाशों ने बहादराबाद में कार सवार लोगों से भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।

roorkee
कैसे देते थे घटना को अंजाम
ये बदमाश सड़क पर पेड़ काटकर डालते थे और वाहनों को रोककर तमंचे के बल पर लूटपाट करते थे। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर मारपीट से लेकर जान से मारने से भी पीछे नही हटते थे। पकड़े गए बादमाशों में याकूब उर्फ राशिद मूल निवासी रहकड़ा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, सतवीर उर्फ शाहबाज पुत्र जनेश्वर सुभाष नगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर, राशिद उर्फ महबूब पुत्र सद्दीक सबीर निवासी मखियाली खुर्द निवासी नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर है। बदमाशों के पास से दो तमंचे 12 बोर के मय कारतूस, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस, एक मोबाइल, 2700 नकद, वोटर कार्ड, आधार कार्ड समेत विभिन्न वारदातों में लूटा गया सामान बरामद हुआ है।