बैचमेट की हत्या कर दिल्ली पुलिस के एसआई ने की आत्महत्या

0
567
दिल्ली पुलिस के एक एसआई ने शनिवार सुबह बड़ी जीटी रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के एसआई दीपांशु के रूप में हुई है। वह मूलरूप से सोनीपत का रहने वाला है। उनके परिजन शास्त्री कालोनी में रहते हैं।
पुलिस का कहना है कि ऐसी सूचना मिली है कि एसआई दीपांशु ने रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार रात 9ः30 बजे एसआई प्रीति अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। प्रीति पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में तैनात थी।  दीपांशु और प्रीति 2018 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे। दोनों बैचमेट थे।
उधर, पुलिस ने दीपांशु का शव सिविल अस्पताल सोनीपत पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी विनय सिंह ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।