उप निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत

0
799

थाना सहसपुर के धर्मावाला चौकी में नियुक्त उपनिरीक्षक श्री विनय गुसाई कल दिनांक 28 अप्रैल 2017 की देर रात जाच के सम्बंध में चौकी धर्मावाला से हरबर्टपुर की ओर जा रहे थे। जिनका अचानक आसन नदी पुल पर किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लग जाने के कारण एक्सीडेंट हो गया।

तत्काल उन्हें लेहमन अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेन्टर सिनर्जी अस्पताल देहरादून के लिए रेफर किया गया। जहां आज सुबह उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। स्व. श्री विनय गुसाई वर्ष 2010 बैच के उप निरीक्षक थे। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दारोगा श्री विनय गुसाईं की सड़क हादसे में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।