कानून व्यवस्था बनाये रखने में, ट्रैफिक पर काबू रखने आदि पर काम कर रहे सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जायेगी। औऱ इसी के आधार पर उनके प्रदर्शन के आंका जायेगा। इसकी जानकारी हाल ही में राज्य के लाॅआॅर्डर की कमान संभालने वाले एडीजी अशोक कुमार ने दी। शुक्रवार को देहरादून में अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में कुमार ने कंट्रोल रूम से लेकर, मोबाइल युनिट और थानों के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में वरिष्ट अधिकारियों की मौजूदगी में ये तय हुआ कि
- जिले में लगे ट्रैफिक कैमरों, डायल 100 पर आने वाली कॉलो, और वाहनों पर लगे जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम के बारे में नियमित जानकारी ली।
- सीपीयू अपनी निर्धारित यातायात बीट में चैकिंग के अलावा यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान देगी, किसी तरह के ट्रैफिक जाम होने पर सम्बन्धित सीपीयू यूनिट की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
- जो लोग अपनी पार्किंग जगहों को किसी और व्यापार आदि के लिये प्रयोग कर रहे हैं उनके विरुद्ध एमडीडीए के माध्यम से सीलिंग की कार्यवाही की जायेगी।
- जाम लगने वाले स्थानों पर पुलिस नियुक्त करने, सार्वजनिक स्थानो पर अतिक्रमण करने व सडको पर निर्माण सामाग्री डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
- सभी थाना प्रभारियों के कार्यों का आंकलन उनके थाना क्षेत्र से आने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रो की संख्या के आधार पर भी किया जायेगा
- सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये की सोशल मीडिया से सम्बन्धित शिकायतों पर पीडित व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न करते हुए उसका तुरन्त एक्शन लें।