पुलिस की तत्परता से दो नाबालिक लड़किया कुछ घंटो में बरामद

0
705

मधु थापा,  निवासी ग्राम खाबड़वाला, थाना कैण्ट, देहरादून ने सूचना अंकित कराई कि मेरी व मेरी बेटी व पड़ोसन की बेटी जिनकी उम्र 14 वर्ष है व दोनों कन्या विद्यालय कैण्ट जाने के लिए सुबह स्कूल के लिए निकली थी देर शाम तक घर नहीं आये। जिसके आधार पर थाना कैण्ट में मु.अ.सं NIL / 17 मानव गुमशुदगी दर्ज की गई ।

प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कैण्ट के निर्देशन में गुमशुदा नाबालिक लड़कियों की तलाश के लिये अलग-अलग टीम गठित की गई तथा जगह – जगह तलाश किया गया । जिसमें SSI श्री मुकेश त्यागी के नेतृत्व में SOG देहरादून व थाना कैण्ट पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उक्त दोनों नाबालिक लड़कियों को लखनऊ चार बाग स्टेशन से बरामद कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

गुमशुदा बालिकाओं द्वारा बताया गया कि वे बिना बताये लखनऊ अपनी मौसी के यहां जा रहे थे। पुलिस टीम की कार्यवाही से प्रसन्न होकर ग्राम प्रधान हरियालाखुर्द, नैन सिंह पंवार ने पुलिस टीम को 2100 / – रूपये ईनाम देने की घोषणा की व ग्रामवासियों ने पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।