साइबर ठगों से वापस कराई पुलिस ने चोरी की रकम

0
725
टनकपुर

साइबर ठगी के मामले में ऋषिकेश पुलिस को बढ़ी कामयाबी हाथ लगी है। समय पर सूचना मिलने और तुरंत एक्द्वाशन के चलते साइबर ठगों से 40000 रुपये वापस कराए गए। 6 अप्रैल 2017 को सतेन्द्र कुमार डीजीबीआर कैम्प (ग्रीफ) ऋषिकेश ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर एटीएम का पासवर्ड हासिल कर उनके खाते से ₹50,000 निकाल लिए हैं। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने कांस्टेबल कमल जोशी को  इस केस को  सुलझनाे के लिये लगाया।

जाच के दौरान पता चला कि 50,000/-  मे से 40,000/-  एम पैसा कम्पनी और 10,000 एयरटेल मनी के खाते में ट्रांसफर किया गया था। इस पर कार्यवाही करते हुए कम्पनी के खातो को सीज किया गया था तथा शिकायतकर्ता के खाते से सम्बन्धित जानकारी कम्पनी को भेजी गयी। जिस पर एम पैसा के खाते में बचे 40,000 शिकायतकर्ता के खाते में वापस आ गये है।

पिछले दिनों उत्तराखंड में और खासतौर पर देहरादून, उधमसिंह नगर इलाकों में साइबर अपराधों के मामलों मेों खासा इजापा हुआ है। इसमें खासतौर पर साइबर हैकिंग के माध्यम से एटीएम और बैंक खातों से पैसे निकालना प्रमुख है। पुलिस ने भी लोगों से अपने बैंक खातों को आॅनलाइन आॅपरेट करने में खासी सावधानी बरतने के लिये कहा है।