पुलिस ने लौटाया पर्स

0
854

ऋषिकेश, का० मनोज सागर, जो की चौकी श्यामपुर में तैनात है, को डियूटी के दौरान गुमानीवाला में सडक पर एक पर्स मिला। जिसके अन्दर स्विटजरलैण्ड की विदेशी मुद्रा करीब 400/- डालर, जिनका भारतीय मूल्य करीब रू 18-20 हजार,वीजा, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुये।

आधार कार्ड के जरिये पर्स मालिक भगत सिहं ,पुत्र सुन्दर सिहं, निवासी टिहरी गढवाल से सम्पर्क किया तो ज्ञात हुआ कि वे स्विटजरलैण्ड में जाब करते है व अपने रिश्तेदारों से मिलने गुमानीवाला गये थे, जहाँ उनका पर्स कहीं खो गया। मोबाईल से सम्पर्क कर उन्हें चौकी श्यामपुर बुलाकर पर्स को उनके सुपुर्द किया गया। जिस पर भगत सिहं ने देहरादून पुलिस को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया गया। का. मनोज सागर द्वारा किये गये कार्य की उच्चाधिकारीगणो ने द्वारा प्रशंसा की गयी।