पुलिस ने दो नाबालिक बच्चो को मिलाया उनके माता पिता से

0
519

देहरादून, 6 अगस्त 2018 को दो बच्चे चीता पुलिस कर्मचारियों को राजपुर रोड पर लावारिस अवस्था मे घुमतें हुए मिले, जिनसे पूछताछ की तो अपने आप को उन्होंने खोना बताया कि वह भटक गए है और अपना पता भी सही नही बता पा रहे थे। इनके फ़ोटो को व्हाट्सअप व फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित किया गया।

जानकारी मिली कि उक्त दोनों बच्चे बुग्गावाला हरिद्वार के रहने वाले हैं, तब इनके परिजनों को सूचित किया गया, इनके परिजन कोतवाली नगर पर आए। उन्होंने बताया की इनके बच्चो के नाम अमित उम्र 7 वर्ष व सौरभ उम्र 9 वर्ष पुत्र मुकेश निवासी बुग्गावाला, हरिद्वार को इनकी माँ ने कल पढ़ाई को लेकर पिटाई कर दी थी, जिससे नाराज़ होकर यह देहरादून आ गए, उसके बाद भटक गए।

दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिन्होंने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है। यदि पुलिस द्वारा इन बच्चो को समय रहते अपने सुपुर्दगी में न लिया होता तो कोई भी अनहोनी इनके साथ घटित हो सकती थी।