शराब के खिलाफ पुलिस ने भी खोल मोर्चा

0
531

उधमसिंह नगर, रुड़की में जहरीली शराब और आगामी 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने जिले के तमाम अधिकारियों संग बैठक की इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए।

रुड़की में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद जहा उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा जिले में अलर्ट करते हुए ताबड़ तोड़ छापेमारी कर कच्ची शराब परोसने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं जिले के कप्तान द्वारा कच्ची शराब की सप्लाई को लेकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिले के सभी सीओ,कोतवाल,एसओ व चौकी इंचार्जों संग बैठक की।

इस दौरान उन्होंने उत्तरप्रदेश से लगते थाने ओर कोतवाली के अधिकारियों को उत्तरप्रदेश से सप्लाई की जा रही कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए है साथ ही यूपी पुलिस से वार्ता कर सम्बंधित जगहों को चिह्नित कर सयुक्त रूप से कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

इसके अलवा आगामी 14 फरवरी को रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भी सम्बंधित कोतवाली व थाने को निर्देश दिए है की शहर की नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जाए।