नेहा कक्कड़ को पुलिस ने प्रशंसकों से बचाया

0
454
नेहा कक्कड़

याद पिया की आने लगी, लंदन ठुमकदा, सेकेंड हैंड जवानी, धतिंग नाच, टुकुर टुकुर, कर गई चुल, काला चश्मा व ऊह ला ला… जैसे आज के दौर के गीतों से युवाओं के बीच प्रसिद्ध हुईं पार्श्वगायिका शुक्रवार को अचानक अपने परिवार के साथ नैनीताल पहुंचीं। नैनीताल के प्राकृतिक सौंदर्य के मोहपाश में बंधे उनके पिता सहित परिवार के कई सदस्य दोपहर करीब 12 बजे नगर में पहुंचे। यहां प्रशंसकों ने उन्हें पहचानने के बाद घेर लिया। सभी फोटो खिंचवाने की जिद करने लगे।

नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नेहा कक्कड़ ने उन्हें फोन किया। इसके बाद वहां मल्लीताल पुलिस कोतवाली पहुंचीं। हालांकि यहां भी पुलिसकर्मी उनके प्रशंसक निकले, जिन्होंने उनके साथ फोटो खिंचवाए। बाद में उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य भेजा गया। उल्लेखनीय है कि नेहा मूलतः उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली हैं। उनके लिए नैनीताल नया नहीं है। वह यहां पहले भी आती रही हैं।