लापता हुए विदेशी नागरिक को, पुलिस ने 5 घंटे में ढूंढा

0
647

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने गए एक विदेशी के रास्ता भटक जाने के बाद पुलिस ने उसे जीपीएस की मदद से ढूंढ निकाला। रविवार को लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार उन्हें एक विदेशी नागरिक के मोबाइल नंबर से सूचना प्राप्त हुई थी कि वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने गया था। जहां से वह रास्ता भटक गया और जिसके बाद वह काफी थक चुका है, जिसके कारण वह चलने की हालत में नहीं है। सूचना मिलते ही थाना लक्ष्मण झूला की पुलिस सक्रिय हो गई और विदेशी नागरिक को ढूंढने के लिए उससे मोबाइल पर संपर्क किया गया, जिसने पुलिस को मोबाइल पर बताया कि उसे लक्ष्मण झूला पुल ऊपर से दिखाई दे रहा है लेकिन उसे वापस आने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है। तब पुलिस ने कहा कि वह उन्हें अपनी व्हाट्सअप से लोकेशन भेजे जिसकी लोकेशन मिलते ही पुलिस ने जीपीएस की मदद से लोकेशन का पता लगाया और पहाड़ी के रास्ते एक टीम भेजी गई। जिसका नेतृत्व उप निरीक्षक संजीव पुरोहित कर रहे थे, जिसमें राजेश, अरविंद सिंह को दूसरे रास्ते से भेजा गया। इनके द्वारा करीब 5 किलोमीटर की चढ़ाई जीपीएस की मदद से चढ़कर उक्त विदेशी नागरिक को खोज निकाला गया। विदेशी नागरिक काफी थका हुआ था जिसे पुलिस की टीम ने हल्का पानी पिलाकर नजदीकी गांव भूतिया तक किसी प्रकार लाया गया, जहां से उसे गाड़ी की मदद से थाना लाया गया। बाद में उसे होटल के रूम तक सुरक्षित पहुंचाया गयी। पुलिस ने ट्रेकिंग करने गए विदेशी नागरिक की पहचान जीओरजी मैसकसीडज (43) के रूप में की, जो जीरोजिया का रहने वाला है।