उधम सिंह नगर में पकड़ा गया चुनाव में सप्लाई होने वाला अवैध चरस

0
1001
शुक्रवार को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर कोतवाली खटीमा जनपद उधमसिंहनगर में अवैध चरस की तस्करी करते हुये एक दोषी सुखविन्दर सिंह को मोटर साईकिल यू.के 06आर.5234 और  04 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मोटर साईकिल सीट के कवर के अन्दर जगह बनाई गई थी जिसमें दोषी ने चरस को छिपा रखा था। बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली खटीमा में मु.अ.स.  42/17 धारा 8/20एन0डी0पी0एस0एक्ट के तहत रिर्पोट दर्ज की गई है।
IMG_5271
पूछताछ पर  आरोपी ने बताया गया कि पकड़ा गया चरस चुनाव में इस्तेमाल और लोगों में बांटने के लिए नेपाल से लाकर उधमसिंहनगर में सप्लाई करना था। इस चरस की सप्लाई में काम कर रहे और आरोपियों के बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर पुलिस महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड ने  टीम को 10,000 रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
इस कार्यवाही में एस.टी.एफ के उपनिरीक्षक के.पी टम्टा ,आरक्षी विरेन्द्र सिंह चैहान, आरक्षी गोविन्द सिंह, आरक्षी किशोर कुमार,आरक्षी महेन्द्र गिरी, आरक्षी चालक सलमान मौजूद थे।