अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: वीवीआईपी से मिलने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

0
928

देहरादून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को एफआरआई देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल के. रतूडी की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के दून में योगा कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए उच्चाधि​कारियों द्वारा निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक, (अपराध एवं कानून व्यवस्था) ने ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देश दिया की वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए।

कहा कि वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। एफआरआई के अन्दर कार्यक्रम स्थल में पानी व अन्य व्यवस्थाएं की गयी है इसलिए किसी भी व्यक्ति को पानी की बोतल व अन्य वस्तु कार्यक्रम स्थल में ले जाने की अनुमति कदापि भी न दी जाए। कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।