पुलिस ने नशे के दुष्प्रभाव व ट्रैफिक रूल्स के बारे में छात्रों को बताया

0
595

एसएसपी के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चौकी मयूर विहार, स्थित दून ब्लॉसम स्कूल मैं जा कर छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महोदय डालनवाला द्वारा छात्रों को नशे के साथ साथ सोशल मीडिया संबंधी अपराधों के संबंध में भी विस्तृत रुप से बताया गया तथा छात्रों से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम के दौरान दून पुलिस द्वारा पूर्व में नशे के ऊपर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूली बच्चों को दिखाई गई।

दून पुलिस की नशे के विरुद्ध चलाई जा रही इस मुहिम की स्कूल प्रशासन द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा भविष्य में भी पीटीएम के दौरान इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया गया।