अब यातायात पुलिस स्टंट राइडिंग करवाने वाले यूट्यूब-फ़ेसबुक ब्लॉगर के वीडियो पर कड़ी नजर रखेगी। ऐसे वीडियो अपलोड करने वाले पर महंगा पड़ेगा। अब उनपर 3 लाख तक का जुर्माना का दंड के साथ साथ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे का कहना है कि स्टंटबाजी से युवा पीढी को रोकने और दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए यातायात पुलिस देहरादून की ओर से व्यापक जागरुकता और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यातायात पुलिस के सोशल मीडिया सेल की ओर से रेश ड्राईविंग वाहन संचालित कर अपने ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करनें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है। यातायात पुलिस की सोशल मीडिया पिछले 01 सप्ताह से 10 ब्लॉगरों को चिन्हित किया गया है। यातायात पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे की ओर से जिले के समस्त थानों को सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्यवाही के लिए अवगत कराया जा चुका है।
इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित लोगों को 6 महीने के लिए107 सीआरपीसी के तहत शांति बनाए रखने के लिए बंधित किया जाएगा। अगर इस अवधि में रेश ड्राइविंग की विडीओ ब्लॉगर की ओर से कही अपलोड की तो 110 सीआरपीसी के तहत 3 लाख तक की राशि वसूली जाएगी।
यातायात पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की रेश ड्राईविंग की वीडियो का सोशल मीडिया पर प्रसारित करनें से जहां आम-जन में नकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है वहीं दूसरी ओर मार्ग पर वाहनों के इस प्रकार अवैधानिक कृत्य (स्टंटबाजी) से आमजन के जीवन को संकट उत्पन्न होने की भी प्रबल सम्भावना बनी रहती है। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों में इस प्रकार की स्टंटबाजी से युवा पीढी के मध्य अनुसरण की बढ़ती प्रवृत्ति का युवाओं के मध्य दुष्प्रचार प्रतिदिन बढ रहा है,जो उचित नहीं है।