पुलिस उगायेगी केसर और जड़ी बूटियां

0
815

गोपेश्वर। चमोली पुलिस अब कानून और व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ केसर भी उगायेगी। साथ ही उच्च हिमालयी जड़ी बूटियां और औषधीय पौध भी उगायेगी। पुलिस द्वारा तैयार किये गये हर्बल गार्डन का उद्घाटन पदम विभूषण व चिपको आंदोलन के नेता चंडी प्रसाद भट्ट ने औषधीय पौधे रोप कर किया।
राज्य स्थापना दिवस पर पुलिस ने इस दिवस को यादगार बनाने के लिए अपनी निर्धारित योजना के तहत हर्बल गार्डन को नया रूप देकर मनाया। पुलिस मैदान के निकट तैयार किये गये हर्बल गार्डन में केसर भी उगायी जाएगी। साथ ही 41 जड़ी बूटियां भी इस गार्डन में उगायी जाएगी। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट की इस हर्बल गार्डन योजना का उद्घाटन चिपको आंदोलन के नेता व गांधीवादी विचारक चंडीप्रसाद भट्ट ने किया। पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक हरबंस सिंह, मिथलेश कुमार ने भी इस अवसर पर औषधीय पौधे रोपे।
चंडी प्रसाद भट्ट ने इस योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हिमालय को बचाने के लिए छोटे-छोटे पौधों, जड़ी बूटी का भी उतना ही योगदान है जितना वृक्षों का। उन्होंने कहा कि हिमालय के लोगों की आर्थिकी को बनाए रखनेे और पहाड़ की पहचान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाने लिए इस अवसर पर उन कर्मवीरों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने यह हर्बल गार्डन तैयार किया है।