बैंकों से पैसे निकाले-जमा कराने व ले जाने में पुलिस करेगी मदद

0
468
ठगी
FILE
बैंकों में धनराशि जमा करने या निकाले के दौरान यदि आप सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद लेना चाहते हैं तो बेझिझक अपने नजदीकी थाना से संपर्क कर सकते हैं । इसमें पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी। देहरादून एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने इसके लिए सभी थानों को निर्देश जरी कर दिया है ।
यदि आप बैंकों से अधिक मात्रा में पैसों का लेनदेन कर रहे हैं तथा पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए आपको पुलिस सहायता की आवश्यकता है तो आप तत्काल नजदीकी थाने अथवा क्षेत्राधिकारी कार्यालय में जाकर इस संबंध में सूचित कर सकते हैं। आपको सुरक्षा के लिए पुलिस सहायता नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके अतिरिक्त त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बाजारों में लोगों की भीड़-भाड़ होने तथा व्यापारी वर्ग में इस दौरान पैसों का लेनदेन अधिक होने के दृष्टिगत यदि व्यापारियों अथवा प्रतिष्ठित व्यक्तियों को पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए यदि पुलिस सहायता की आवश्यकता हो, तो उन्हें भी पुलिस सहायता नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि इस तरह की किसी भी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।