दिल्ली मुख्य सचिव से मारपीट मामला: पुलिस अन्य 9 आरोपी विधायकों से करेगी पूछताछ

0
831
सोनप्रयाग
Representative

(नई दिल्ली)। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस अब अन्य 9 आरोपी विधायकों से पूछताछ करेगी। हालांकि इसके लिए घटना के समय उनकी मौजूदगी होने की बात साफ हो जाने पर ही उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके लिए पुलिस इन आरोपी विधायकों के मोबाइल फोन की लोकेशन की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री आवास पर लगे जिन 21 कैमरों की फुटेज जब्त की गई है, उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो इनमें से सात कैमरे बंद थे, जबकि कुछ के समय से करीब 40 से 42 मिनट पीछे चल रहे थे। ऐसे में इन सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ किए जाने की भी जांच की जा रही है।
इस कारण ही इन फुटेज की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। ताकि यह साफ हो सके कि सच्चाई क्या है? अगर फॉरेंसिक जांच में छेड़छाड़ की बात सामने आएगी तो इस संबंध में भी केस दर्ज किया जाएगा। अगर छेड़छाड़ नहीं की गई होगी तो इन फुटेज के आधार पर ही पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाएगी। पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी.के. जैन से तीन घंटे की हुई पूछताछ के दौरान कई ऐसी जानकारी मिली है जिससे जुड़े साक्ष्य इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है। ताकि इसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
दोनों पक्षों ने दिए अलग-अलग बयान
देर रात आखिरकार किस मुद्दे पर बैठक बुलाई गई थी, इसे लेकर भी दोनों पक्षों के बयान अलग हैं। इस बात पर भी बहस जारी है कि ये बैठक किस मुद्दे पर बुलाई गई थी। आम आदमी पार्टी का तो यह दावा था कि ये बैठक राशन कार्ड के मुद्दे पर बुलाई गई थी जबकि मुख्य सचिव की तरफ से कहा गया था कि ये बैठक विज्ञापन मामले को लेकर बुलाई गई थी। ये बैठक करीब देर रात 12 बजे बुलाई गई थी। उसी दौरान हुई घटना।