श्रीनगर में कंडाली हाथ में लेकर उतरीं महिला पुलिस सिपाही
श्रीनगर में लॉक डाउन के दौरान बिना जरूरी काम के बाहर निकल रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए श्रीनगर पुलिस की महिला सिपाही कंडाली हाथ में लेकर घूम रही हैं। महिला सिपाही दुपहिया वाहन में पूरे श्रीनगर का चक्कर लगा रही हैं।
उधर, गुरुवार सुबह सात बजे से 10 बजे तक खरीदारी के दौरान बाजार आए लोगों को एसडीएम दीपेंद्र नेगी ने दुकानों के बाहर दूरी बनाए रखने के लिए लगाए गए गोलों में खड़े होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयं लोगों की लाइन भी लगवाई।
लाॅक डाउन में युवक निकला घर से बाहर, पुलिस ने बनाया मुर्गा
लाॅक डाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमने वालों को पुलिस ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है। वनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को ऐसे ही एक युवक को पुलिस ने घूमता देख मुर्गा बना कर सजा दी। इसके बाद युवक ने अपनी गलती को स्वीकार की। पुलिस ने चेतावनी देकर उसे घर भेज दिया।
लॉक डाउन पर बेवजह घूमते चार गिरफ्तार
पौड़ी कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान सड़क पर बेवजह घूम रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर लॉक डाउन और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है।
कोतवाल लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि शाह आलम, शिराज आलम, अंसान व मोहसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।