बच्चों को बतायी पुलिस कार्य प्रणाली

0
561
गोपेश्वर, छात्र पुलिस कैडेट योजना के तहत राजकीय इंटर कालेज ग्वाड़ देवलधार के स्कूली बच्चों को पुलिस कार्यालय का भ्रमण कराया गया। बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए उन्हें उनके लक्ष्य प्राप्ति के टिप्स दिये गये।
सोमवार को पुलिस कार्यालय के भ्रमण पर पहुंचे स्कूली छात्रों को पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि आज से हर बच्चे का अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और उसी के अनुरूप अपनी पढ़ाई आगे जारी करनी चाहिए। बिना लक्ष्य के पढ़ाई का कोई औचित्य नहीं है। कहा कि जो अपना लक्ष्य बना लेता है और उसकी प्राप्ति के लिए कठोर मेहनत करता है तो उसे लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है।
बताया कि छात्र पुलिस कैडेट का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को सामजिक रूप से काूनन का पालन करने वाला, जिम्मेदार नागरिक बनाते हुये उनमें सामाजिक दायित्व, कानून का ज्ञान, पुलिस की सम्मान करने की भावना को विकसित कर सुरक्षित समाप्त की परिभाषा कायम करना है।