पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए दो बदमाश गिरफ्तार

0
637
भाजपा

रुड़की, कलियर से बैटरी चोरी और पुलिस पर फायरिंग करने की घटना का एसपी देहात ने सिविल लाइन कोतवाली में खुलासा किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं।

police

एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 20 दिसंबर की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने धनोरी स्थित भारती इंफ्राटेल टावर का दरवाजा तोड़कर 28 बैटरी चोरी की थी। चोरी की सूचना अलार्म द्वारा गार्ड अरुण को मिली और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश सेंट्रो कार लेकर फरार होने लगे तो उनका पीछा कलियर पुलिस, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस एवं गंगनहर पुलिस ने किया था, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए और पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार होने में सफल हो गए थे। बदमाशों की कार सालियर से पुलिस ने बरामद कर ली थी। एसपी देहात ने बताया बरामद कार बदमाशों ने मुज्जफरनगर से चोरी की थी।

उक्त घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीम गठित की थी। छह जनवरी को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश सहारनपुर से रुड़की की ओर आ रहे हैं। दोनों को हिरासत में लेने पर उनके पास से एक-एक तमंचा बरामद हुआ और दोनों ने टॉवर से बैटरी चोरी की घटना को भी कबूल किया। उन्होंने अपने मामा के लड़कों के साथ अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी सगे भाई है इनके नाम राशिद पुत्र शफीक उर्फ रफीक निवासी शाहबुद्दीनपुर रोड़ मुज्जफरनगर व शाबिर पुत्र शफीक उर्फ रफीक निवासी शाहबुद्दीनपुर रोड़ मुज्जफरनगर है।