डीजीपी ने मारपीट को लेकर दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

0
556
डीजीपी
पुलिस महानिदेशक (​डीजीपी) अशोक कुमार ने चमोली, जोशीमठ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना को संज्ञान लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीजीपी ने घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देशित किया है।
बता दें कि बुधवार को जोशीमठ में अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर पुलिस कर्मियों की ओर से तीन लोगों को लाठियों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय व्यापारी इसके विरोध में थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित नहीं किया गया तो वह हड़ताल कर देंगे, जबकि पुलिस का आरोप है कि तीनों वहां हंगामा कर रहे थे। उक्त तीनों व्यक्तियों का सीएचसी जोशीमठ से मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें तीनों व्यक्तियों के अत्यधिक नशे में होने की पुष्टि हुई है। सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने पर तीनों व्यक्तियों का धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान किया गया।