होली के रंगों के साथ चुनावी पिचकारियों की धूम

0
626

देहरादून, उत्तराखंड में होली के साथ लोकतंत्र का चुनावी त्यौहार भी चल रहा है। इस बार चुनावी रंगों से भी बचना लगभग नामुमकिन हो गया है क्योंकि रंगों और पिचकारियों ने राजनीतिक रूप ले लिया है ।

इस पर्व पर मोदी पिचकारी की डिमांड बाजारों में खूब है। होली की दुकानों में कई सेलिब्रिटी की अलग अलग तरह की पिचकारियां आयी हुई है जिनमे वॉलीवुड से लेकर क्रिकेट स्टार और राजनेताओं के फोटो लगी पिचकारियां है । चुनावी रंग के साथ चुनावी पिचकारी सभी खूब बिक रही है ।

रंगो के त्योहार होली को लेकर हर बार की तरह छोटे से लेकर बड़े हर वर्ग के लोगों में खासा उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है। देश भर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी को लेकर जहां एक और राजनीतिक के खुमार जोरों पर है,वहीं चुनाव के इस महाकुंभ से पहले आए रंगो के त्योहार होली को लेकर भी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

चुनाव से ठीक पहले आए रंगो के खूबसूरत मौके पर बाजारों में मोदी नाम की पिचकारी की डिमांड के साथ खूब धूम मचा रही है हालांकि बाजारों में कार्टूनिस्ट फिल्मी हस्तियों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीर वाली भी पिचकारी उपलब्ध है।