सितारगंज शुगर मिल पर सियासत हुई गर्म

0
769
इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने भाजपा पर फिर से करारा वार किया है, नेता प्रतिपक्ष ने सितारगंज चीनी मिल बंद किए जाने पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि कैबिनेट ने मिल को बंद करने का गलत निर्मय लिया है। उन्होंने कहा कि, “राज्य सरकार अब तक कोई उद्योग धंधे नहीं लगा सकी, लेकिन उद्योग खत्म करने मं जरुरु अपनी फूर्ती दिखा रही है, जिससे भाजपा प्रदेश में बेरोजगारी को बढावा दे रही है, जिसको विपक्ष में बैठी कांग्रेस विस सत्र में पुरजोर तरीके से उठाएगी।”

सितारगंज शुगर मिल को बंद करने के फैसले पर तल्ख तेवर दिखाते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. हृदयेश ने कहा कि चीनी मिल बंद कर सरकार ने प्रत्यक्ष रूप से 500 से अधिक कर्मियों की नौकरी छीन ली है, जबकि हजारों लोग अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं। यही नहीं मिल में गन्ना ले जाने वाले काश्तकारों के लिए भी कोई वैकल्पिक व्यवस्था न कर पाना भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर करता है। भाजपा ठीक इसके उलट चल रही है।

उद्योग-धंधों को गति देने की बजाय उन पर ही ब्रेक लगाया जा रहा है। डॉ. इंदिरा ने कहा कि सभी मुद्दों को कांग्रेस पुरजोर तरीके से सदन में उठाकर सरकार को घेरेगी।