नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर के पुलवामा में कल हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हमले के मद्देनजर पार्टी अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द करती है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आज दो कार्यक्रम होने थे। उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की इन दोनों रैलियों को रद्द कर दिया गया है। पूरी पार्टी शहीदों के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री के राजनीतिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये है। इटारसी में उनकी एक रैली होनी थी।
पात्रा ने कहा कि, “पार्टी इस मंच से ये कहना चाहती है कि देश में दुख के माहौल में सहभागिता दिखाते हुए राजनीतिक कार्यक्रम रद्द किए हैं लेकिन विकास से जुड़े हुए कार्यक्रमों को रद्द नहीं किया गया है। आज प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम एक्सप्रेस को रवाना किया।”
उन्होंने कहा कि, “आतंकवादी चाहते हैं कि वे विकास को रोक भारत को आगे बढ़ने से रोके। लेकिन भाजपा जनता के लिए चल रहे विकास कार्यक्रमों को रुकने नही देगी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक कतरा खून कभी व्यर्थ नहीं जाएगा, बदला लिया जाएगा। आज हम सभी प्रधानमंत्री और देश के साथ खड़े हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश हाथ से हाथ मिला कर एक साथ खड़ा हैं।”